अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद में सीधी तकरार

0

अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद में सीधी तकरार

 

लाभ लेकर तो हर कोई चला जाता है : अखिलेश

 

२० फरवरी २०२४, लखनऊ|

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी ही पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में कहा कि यहां लाभ लेने के लिए तो सभी आते हैं| लाभ लेने के बाद कौन साथ देता है मौके पर कौन टिकता है यह महत्वपूर्ण होता है|

मीडिया के सवालों के जवाब में अखिलेश ने कहा कि किसी के मन में क्या है यह कौन बताएगा क्या ऐसी कोई मशीन है जिससे पता चल जाए कि किसी के मन में क्या चल रहा है लाभ लेकर तो हर कोई चला ही जाता है

यहां बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले सप्ताह सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है सपा ने उन्हें मनाने सोमवार को पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी को भेजा था सूत्र बताते हैं कि जब मौर्य को का रुख सकारात्मक नहीं दिख तो सपा अध्यक्ष ने भी उनके इस्तीफा पर तल्ख टिप्पणी की हालांकि स्वामी प्रसाद के इस्तीफा देने की एक दिन बाद अखिलेश ने मैनपुरी में कहा था कि पार्टी का अंदरूनी मामला है जल्द ही समाधान निकाल आएगा

 

मुझे लाभ देने जैसी शेखी बघारना ठीक नहीं : मौर्य

सपा एमएलसी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर खूब बरसे

उन्होंने अखिलेश यादव के उन्हें लाभ देने के बयान पर कहा कि जब आप लाभ देने की स्थिति में ना हो तब इस तरह की शेखचिल्ली वाली बातें बाजार ना ठीक नहीं है

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को यह जानने की जरूरत नहीं कि उनके दिल में क्या है वह तो उन्होंने अपने त्यागपत्र में ही स्पष्ट कर दिया है इस्तीफा देने के एक दिन पहले अखिलेश यादव से मिलकर भी पूरी स्थिति साफ कर दी थी अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने बयान से ऐसे लगता है मानो सपा की सरकार हो और वह मुझे लाभ दे रहे हो ऐसी शेखचिल्ली साड़ी की बातें बगैरना उचित नहीं है उन्होंने हमेशा पद से ज्यादा विचारों को ताकि दी

 

Email :- pawansingh@todayexpress.net
What's App:- +917579990777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *