SN MEDICAL College में वर्ल्ड हियरिंग डे मनाया गया

0

SN MEDICAL College में वर्ल्ड हियरिंग डे मनाया गया

 

 

वर्ल्ड हियरिंग डे WHO द्वारा 3 मार्च को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है ।

 

4 मार्च 2024, आगरा। 

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के नाक कान गला रोग विभाग द्वारा lt4 में वर्ल्ड हियरिंग डे मनाया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता संकाय सदस्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

ENT विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार द्वारा के कान संबंधी की जानकारी दी गई । उन्होंने बच्चों की वैक्सीनेशन एवं स्क्रीनिंग पर जोर दिया तथा कम ध्वनि के क्षेत्र में रहने और शोर से बचने की सलाह दी,उन्होंने बताया कि यदि कान में से पानी आ रहा हो तो तुरंत ईएनटी सर्जन से परामर्श करें ।

कार्यक्रम में एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग एवं कान में एयरफोन लगाकर गाना सुनना ,मूवी या सीरीज देखने से कुछ वर्षों में सुनने की समस्या हो सकती है । उन्होंने मोबाइल पर बात करते वक्त स्पीकर फोन पर बात करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि कान में किसी भी प्रकार का तेल नहीं डालना चाहिए ।


प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने ने विभाग में नियोनेट स्क्रीनिंग की शुरुआत करने की बात कही । उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार की स्कीम के तहत कुछ समय में कोकलियर इंप्लांट शुरू करने की बात कही ।

एमबीबीएस के 2022 छात्रों द्वारा पोस्टर बनाए गए कार्यक्रम में एमबीबीएस 2023 छात्रों द्वारा लघु नाटिका द्वारा जागरूक किया गया ।

डॉक्टर सलोनी बघेल असिस्टेंट प्रोफेसर ईएनटी विभाग द्वारा वर्ल्ड हियरिंग डे के संबंध में बताया गया ।

कार्यक्रम में डॉ G.V सिंह, डॉ संतोष, डॉक्टर कटारिया,डॉक्टर रिचा सिंह,डॉक्टर जूही सिंघल,
डॉ नीरज यादव, डॉ सुरभि गुप्ता, डॉ रेनू अग्रवाल ,डॉक्टर ऋचा श्रीवास्तव,डॉ ऋचा गुप्ता, डॉ प्रीति भारद्वाज एवं एमबीबीएस व नर्सिंग स्टूडेंट उपस्थित रहे ।

 

चित्र झलकियां 

 

 

Email :- pawansingh@todayexpress.net
What's App:- +917579990777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *