Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • आगरा जिला पंचायत का प्रस्तावः फतेहाबाद नगर का नाम सिंदूरपुरम रखा जाए
Agra

आगरा जिला पंचायत का प्रस्तावः फतेहाबाद नगर का नाम सिंदूरपुरम रखा जाए

Email :

Monday, 23 June 2025, 2:26:00 PM. Agra, Uttar Pradesh

आगरा। जिला पंचायत आगरा की सोमवार को जिला पंचायत सभागार में हुई बोर्ड बैठक में विरासत और विकास दोनों पर केंद्रित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें सबसे चर्चित प्रस्ताव रहा कि फतेहाबाद नगर और विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर ‘सिंदूरपुरम’ कर दिया जाए। यह प्रस्ताव ऑपरेशन सिंदूर की विजयगाथा को समर्पित करते हुए पारित किया गया है।

बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया ने की। बैठक में वर्ष 2025-26 की विकास योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक उत्थान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

नाम परिवर्तन के प्रस्तावों की प्रमुख बातें

  • फतेहाबाद नगर और विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर ‘सिंदूरपुरम’ करने का प्रस्ताव पारित।
  • बादशाही बाग का नाम बदलकर ‘श्री ब्रह्माबाग’ रखने की सिफारिश।
  • बैठक में बताया गया कि फतेहाबाद का नाम औरंगजेब ने अपने भाई दाराशिकोह को हराने के बाद रखा था। अब इसे ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में नया नाम दिया जाएगा।

गांवों में महापुरुषों के नाम पर चिल्ड्रन पार्क और सभा स्थल

ग्राम्य क्षेत्रों में बहुप्रयोजन पार्क और सभा स्थलों का निर्माण किया जाएगा। ये स्थल निम्नलिखित महापुरुषों के नाम पर होंगे: महारानी आहिल्याबाई, महर्षि परशुराम, राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराजा सूरजमल, डॉ. भीमराव अंबेडकर, चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक, पृथ्वीराज चौहान, महाराजा अग्रसेन, निषादराज गुहा, स्वामी विवेकानंद, महाराज मिहिर भोज, कर्पूरी ठाकुर, झलकारी बाई, लक्खीशाह बंजारा आदि।

कुछ स्थानों पर इन महापुरुषों की मूर्तियाँ भी स्थापित की जाएंगी।

विकास से जुड़े प्रमुख निर्णय

  • जल संरक्षण: 300 वर्गमीटर से बड़े भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य।
  • एक पेड़ मां के नाम: पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा।
  • आरओ प्लांट्स की स्थापना: खारे पानी की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आरओ प्लांट लगाए जाएंगे।
  • स्वच्छता और आधारभूत सुविधाएं: शौचालय, स्नानघर, पेयजल संयोजन, सड़क, नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्यों में तेजी।
  • तीन नए मिनी स्टेडियम: बड़ोबरा खुर्द, एत्मादपुर, जैतपुर कलां व मेवली कलां में निर्माण कार्य प्रस्तावित। एत्मादपुर में इंडोर हॉल भी बनेगा।
  • जलाशयों का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण: भूजल स्तर को बढ़ाने और जल संचयन को प्रोत्साहन देने हेतु कार्य।
  • महर्षि परशुराम विश्राम स्थल: पट्टी शेखूपुर में निर्माण कार्य शुरू।
  • बटेश्वर मेला: इस बार ताज महोत्सव की तर्ज पर भव्य आयोजन की योजना।
  • सोलर लाइटें: गांवों में प्रमुख स्थलों पर सोलर लाइटें लगाई जाएंगी।
  • महिला सशक्तिकरण: स्वयं सहायता समूहों और वंचित वर्ग की महिलाओं को दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी।

बैठक का समापन और शोक प्रस्ताव

बैठक के अंत में वार्ड 35 की जिला पंचायत सदस्य स्व. गुलाब देवी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदोरिया, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उमेश चंद्र, अभियंता देवेंद्र कुमार, विभिन्न जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 todayexpress@outlook.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts