शुक्रवार, 20 जून 2025, 6:07:30 PM. मेरठ, उत्तर प्रदेश।
आगरा के थाना बसई अरेला पुलिस ने अपनी फुर्ती और तत्परता का परिचय देते हुए, 24 घंटे के अंदर ही एक लूट की वारदात का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने फतेहपुर निवासी एक भट्ठा ठेकेदार से अपाचे बाइक और नकदी लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने लूटी गई बाइक, नकदी, और वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
भट्ठा ठेकेदार से हुई थी लूट
एसीपी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून की रात को तीनों लुटेरों ने एक भट्ठा ठेकेदार को निशाना बनाया था। उन्होंने ठेकेदार की काली अपाचे बाइक और उसके पास मौजूद नकदी लूट ली थी। इस घटना के बाद ठेकेदार की शिकायत पर थाना बसई अरेला पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सर्विलांस पूर्वी की मदद से मामले की गहन जांच शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी
पुलिस की विशेष टीम को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने सबोरा की पुलिया के पास घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हनी उर्फ हरचरण, योगेंद्र यादव और विनोद के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी पिनाहट क्षेत्र के गाँव कल्याणपुरा के रहने वाले हैं।
लूटी गई संपत्ति बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल, नकदी, और घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई एक अन्य बाइक भी बरामद कर ली है। इस त्वरित कार्रवाई से न केवल लुटेरों को पकड़ा गया, बल्कि लूटी गई संपत्ति भी वापस मिल सकी, जो पुलिस की दक्षता को दर्शाता है।